झारखंड वुडबाल टीम महाराष्ट्र रवाना

Digital News
1 Min Read
#image_title

रांची: झारखंड राज्य वुडबाल संघ (Jharkhand State Woodball Association) की ओर से मंगलवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) में आयोजित राष्ट्रीय वुडबाल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीम को रवाना किया गया।

DAV गांधीनगर स्कूल के सुपरवाइजरी (Supervisory) हेड निराकार आचार्य, झारखंड राज्य वुडबाल संघ के संयुक्त सचिव आशुतोष द्विवेदी, झारखंड राज्य वुडबाल संघ के उपाध्यक्ष राजीव रंजन और महासचिव गोविंद झा ने रांची से खिलाड़ियों को रवाना किया।

प्रतियोगिता 12 जनवरी से 14 जनवरी तक होगी आयोजित

यह प्रतियोगिता नागपुर में 12 जनवरी से 14 जनवरी तक आयोजित होगी। टीम में बंटी टोप्पो (कप्तान), निकित खलखो (उप कप्तान), राजू गोप, शुभम श्रीवास्तव, विधान उरांव, मनीष उरांव और कोच अंकित कुजूर शामिल हैं।

Share This Article