छत्तीसगढ़ में दो चरणों में हो रहे चुनाव को लेकर झारखंड के कामगारों को अवकाश

News Aroma Media

रांची: छत्तीसगढ़ में दो चरणों में सात और 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने हैं। दो दिनों बाद वहां होने वाले इस चुनाव को देखते झारखंड के कामगारों को भी सवैतनिक अवकाश (Paid leave) दिया जाएगा।

इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग झारखंड (Election Department Jharkhand) ने 30 अक्टूबर को निर्देश जारी किया था।

7 और 17 नवंबर के लिए यह विशेष व्यवस्था होगी

राज्य के श्रम, नियोजन विभाग ने रविवार को बताया है कि छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनाव के दिन झारखंड के कामगारों को भी अवकाश मिलेगा। वैसे कामगार जो छत्तीसगढ़ के वोटर हैं और छत्तीसगढ़ से सटे झारखंड के सीमावर्ती जिलों के विभिन्न प्रतिष्ठानों, दुकानों में काम करते हैं, उन पर यह सुविधा लागू होगी।

श्रम विभाग के मुताबिक 7 और 17 नवंबर के लिए यह विशेष व्यवस्था होगी। दुकान एवं प्रतिष्ठान अधिनियम 1953 से आच्छादित सभी दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में कार्यरत छत्तीसगढ़ के कामगारों को अधिनियम की धारा 12-ए के तहत इन तिथियों (7 और 17 नवंबर) को सवैतनिक अवकाश घोषित (Declared Paid Leave) किया जाता है।