गुमला: अगर आप भी बसों में सफर करने वाले हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद जरूरी है। जी हां, बसों में सफर करने वालों को लेकर कोरोना काल में क्या रूल्स तय किए गए हैं।
इसको लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी रवि आनन्द, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय सिंह बिरूआ की संयुक्त अध्यक्षता में बस व ऑटो एसोसिएशन की बैठक हुई। इसमें वाहन भाड़ा से लेकर कोरोना महामारी के बीच कैसे बसों में सफर करें।
बस स्टाफ्स का वैक्सीनेटेड होना जरूरी
बैठक में मुख्य रूप से कोविड के मद्देनजर यात्रियों को फेस मास्क कवर, सैनिटाइजर का निश्चित रूप से उपयोग करने समेत विभिन्न रूटों, स्थलों का वाहन किराया दर निर्धारित किया गया।
बैठक में कोविड-19 के बढ़ते स्वभाव को देखते हुए वाहन चालकों, सहचालकों, सदस्यों को निश्चित रूप से कोविड-19 की वैक्सीन लगाकर ही वाहन परिचालन करने का निर्देश दिया गया।
साथ ही वाहन में चढ़ने वाले सभी यात्रियों को फेस कवर, मास्क लगाने के उपरांत ही यात्रा की सहमति देने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दिया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि स्थानीय बस स्टैंड में छह अगस्त 2021 को कोविड वैक्सीन जांच शिविर लगाया जाएगा।
इसमें वैक्सीनेशन से छूटे सभी चालकों, सहचालकों को वैक्सीन दी जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से सदर अनुमंडल पदाधिकारी रवि आनन्द, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय सिंह बिरूआ, जिला परियोजना समन्वयक (एसबीसीसी) अपूर्वा सेन, सड़क सुरक्षा के मैनेजर कुमार प्रभास, आइटी असिस्टेंट मंटू आदि थे।