न्यूज़ अरोमा गुमला: करंज थाना क्षेत्रांतर्गत जोरेया गांव में प्रभुदयाल मुंडा ने अपने ही बड़े भाई इलियास मुंडा (32) की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी। मृतक व आरोपी बसिया थाना के जितियाटांड़ के निवासी हैं।
इस संबंध में मंगलवार को करंज के थाना प्रभारी अनंत कुमार शर्मा ने बताया कि पूछताछ के क्रम में पता चला हैं कि इलियास मुंडा की हत्या उसके छोटे भाई प्रभु दयाल मुंडा (28) ने पत्थर से कूचकर की है।
दोनों भाई गांव के अन्य लोगों के साथ बसिया के महाराजगंज गांव से शराब पीकर लौट रहे थे। तभी किसी बात पर दोनों भाई आपस में लड़ने लगे और छोटे भाई ने बड़े भाई की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी।
शर्मा ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया गया है।