गिरिडीह: गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह के रहने वाले दुलार चंद्र दास ने साप्ताहिक लोन की राशि चुकाने को लेकर तनाव में आत्महत्या कर ली। मंगलवार की सुबह परिजनों को घटना की जानकारी मिली।
बताया गया है कि उसने सोमवार की रात परिवार के साथ खाना खाया और फिर सोने चला गया।
सुबह में परिवार के लोग जगे तो दुलार के रूम का दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद कमरे का गेट तोड़ा गया तो बिस्तर पर शव पड़ा था।
इसके बाद मुफस्सिल थाने की पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
सहायक अवर निरीक्षक प्रमोद प्रसाद ने बताया कि आत्महत्या की वजह पता नहीं चला है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
उसके परिजनों ने बताया कि दुलार दैनिक मजदूरी करता था. उसने समूह समिति से लोन लिया था, जिसकी किस्त चुकानी पड़ती थी।
पिछले कई सप्ताह से किस्त की राशि नहीं चुका रहा था, जिससे तनाव में रह रहा था. इससे लगता है कि दुलार ने तनाव की वजह से आत्महत्या की है।