जमशेदपुर: उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना रोड आदर्शनगर चेक पोस्ट के पास रहने वाले राहुल गुप्ता (22) ने बुधवार की रात कमरे में फांसी लगा आत्महत्या कर ली।
राहुल विधायक प्रतिनिधि दीपक कुमार गुप्ता के भाई हैं। इन्होंने कुत्ते को बांधने वाली चेन के सहारे आत्महत्या की।
मामला प्रेम संबंध से जुड़ा है। लेकिन शाम होने तक मामला दर्ज नहीं किए जाने के कारण पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है।
बता दें कि गुरुवार सुबह देर तक दरवाजा नहीं खोलने पर परिवार के लोगों ने खिड़की से झांककर देखा तो पता चला कि राहुल फंदे से लटका है।
शोर के बाद पड़ोसी जुटे व दरवाजा तोड़ अंदर घुसे। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
उलीडीह थाना में मृतक के भाई दीपक कुमार गुप्ता के बयान पर अस्वभाविक मौत का मामला दर्ज कराया है। पुलिस को भी आत्महत्या के कारणों की जानकारी परिवार वालों ने नहीं दी है।
दीपक ने पुलिस को बताया कि बीती रात राहुल खाना खाकर कमरे में सोने के लिए गया। सुबह दरवाजा बंद रहने पर परिवार वालों ने छानबीन की, जिसके बाद उसका शव फंदे पर लटका देखा।