सिमडेगा: नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर एक में स्थित मैनाबेड़ा में एक युवक ने खुदकुशी कर ली।
बताया गया है कि मैनाबेड़ा निवासी अमृत बरवा युवक शुक्रवार की रात घर से निकला था। वह घर लौट कर नहीं आया। आज सुबह परिजनों ने उसकी खोजबीन की।
घर के बगल में ही स्थित एक गैरेज के अंदर फंदे पर लटकता उसका शव मिला। घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।