धनबाद: बलियापुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर में गुरुवार को हाईटेंशन तार की चपेट में आने से भोला मल्लिक की मौत हो गई।
भोला मल्लिक हाईटेंशन तार की चपेट आकार बुरी तरह से झुलस गया था। इससे उसकी मौके पर ही जान चली गई।
वहीं दूसरी ओर युवक की मौत की खबर फैलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने बलियापुर-गोविंदपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।
बताया जाता है कि भोला मल्लिक बासगाजड़ा का निवासी था। स्थानीय लोगों की माने तो छत ढलाई में पानी डालने के दौरान ओवरहेड 11 हजार वोल्ट की तार की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीण व परिजन मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ सड़क पर उतरकर काफी देर तक प्रदर्शन कर करते रहे।
इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची बलियापुर थाना प्रभारी श्वेता कुमारी ने ग्रामीणों को बड़ी ही मसक्कत के बाद समझाकर जाम हटाया।