दुमका में यहां तालाब में डूबने से युवक की मौत

Digital News
1 Min Read

दुमका: नहाने के दौरान युवक की तालाब में डूबने से रविवार की दोपहर मौत हो गई।

घटना जिले के मसलिया प्रखंड के टोंगरा थाना क्षेत्र के बलियाजोड पंचायत अंतर्गत आसनसोल गांव में घटी।

जानकारी के अनुसार आसनसोल गांव के स्व अम्लीय राउत का पुत्र रणजीत राउत (20) नहाने के लिए गांव में स्थित तालाब गया था। लेकिन करीब दोपहर एक बजे युवक का शव तलाब में तैराता हुआ पाया गया।

रविवार को ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार युवक मिर्गी रोग से ग्रसित था। इस वजह से युवक की जान चली गई।

Share This Article