झारखंड : हाजत में पुलिस की पिटाई से युवक की मौत, मां के हत्या मामले में लिया गया था….

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मां की हत्या मामले में नागो पासी को हिरासत में लिया था और उससे पूछताछ कर रही थी

News Aroma Media
2 Min Read

गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद थाना हाजत में पुलिस की पिटाई से एक व्यक्ति की मौत (Death) हो गई है। मृतक नागो पासी बेंगाबाद थाना क्षेत्र के छाताबाद का रहनेवाला था।

घटना के बाद नागो पासी के परिजनों में पुलिस-प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मां के हत्या मामले (Mother Murder Case) में नागो पासी को हिरासत में लिया था और उससे पूछताछ कर रही थी।

रविवार को बेंगाबाद थाना इलाके के छाताबाद में NP देवी (80) की की चाकू से वार कर हत्या कर दी गई। घटना को अज्ञात अपराधियों ने अंजाम दिया है।

बूढ़ी महिला का शव घर से कुछ दूरी पर स्थित एक स्कूल के बाहर पाया गया था। इस घटना के बाद बेंगाबाद थाना की पुलिस महिला के बेटे नागो पासी को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर थाना लाई थी, जहां उससे पूछताछ किया जा रहा था।

पुलिस की पिटाई से नागो पासी की मौत हो गई

आरोप है कि इसी दौरान थाने में पुलिस की पिटाई से नागो पासी की मौत हो गई। हालांकि, नागो पासी के स्थिति देख उसे फौरन गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, परिजन अस्पताल में शव के साथ मौजूद हैं। ग्रामीणों की भीड़ भी जुटी हुई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इधर, परिजनों का आक्रोश देख सुरक्षा के मद्देनजर सोमवार को सदर अस्पताल और बेंगाबाद थाना (Sadar Hospital and Bengabad Police Station) में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है। जांच पड़ताल के लिए SDPO बेंगाबाद थाना पहुंच गये हैं।

Share This Article