दुमका: नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डीसी चौक-हवाई अड्डा रोड स्थित जजों की कॉलोनी में बुधवार तड़के एक युवक कुल्हाड़ी लेकर प्रवेश कर गया और गाली-गलौच करने लगा।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के बाद वहां सशस्त्र बल के जवानों को तैनात किया गया है।
पुलिस के मुताबिक युवक हाथ में कुल्हाड़ी लेकर जजों की कॉलोनी में बार-बार खून कर देने, जेल भेजने और नहीं छोड़ने की बात कह रहा था।
हालांकि, कॉलोनी के मुख्य गेट पर सुरक्षा बल की तैनाती भी होती है। युवक की आक्रामकता को देख पुलिस उसे गिरफ्तार कर नगर थाना ले आयी।
एसपी अम्बर लकड़ा ने बताया कि युवक गलत मंशा से कॉलोनी में प्रवेश किया था। वह पूर्व में भी जेल जा चुका है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
हालांकि, वह मानसिक रूप से कमजोर प्रतीत हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि जजों की कॉलोनी में न्यायाधीश परिवार के साथ रहते हैं। इसमें डीजे वन सहित सीजेएम, एसीजेएम और अन्य जजों का निवास स्थान है।