गढ़वा: रमना थाना क्षेत्र के हरादाग कला में पंचायत सचिवालय के समीप खेत में गुरुवार को पुलिस ने मुखलाल चौधरी (30) का शव बरामद किया है।
मुखलाल हरादाग कला निवासी रमेश चौधरी का पुत्र था। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या तेज धारदार हथियार से करने के बाद हत्यारों ने उसके चेहरे को पत्थर से कूच दिया है।
बताया जाता है कि बुधवार की शाम मुखलाल तथा उसकी पत्नी चिंता देवी में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। कहासुनी के बाद मुखलाल घर से निकल गया था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुवार की सुबह शौच के लिए निकले लोगों ने मुखलाल का शव खेत में पाए जाने के बाद इसकी सूचना परिजनों को दी।
परिजनों की सूचना पर थाना प्रभारी रणविजय सिंह पुलिस जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।
थाना प्रभारी रणविजय सिंह ने बताया कि मुखलाल के पिता रमेश चौधरी के बयान पर मामला दर्ज करते हुए सभी पहलुओं पर अनुसंधान आरंभ कर दिया गया है।