झारखंड : दो लड़कियों को लेकर भागा युवक, थाने में मामला दर्ज

News Alert

गुमला: सिसई में दो नाबालिक लड़कियों (Minor Girls) को फुसलाकर  भगा ले जाने के आरोप में सिसई थाना में दो अलग-अलग मामले दर्ज कराए गए हैं।

दर्ज कराई गई प्राथमिकी (FIR) में आरोप लगाया गया है कि दोनों शादी की नीयत से भगाया गया है। इसमें एक मामला सिसई बस्ती का है। यहां पर लड़की को भगाने का आरोप 22 साल के एक युवक विकास लोहरा पर लगाया है।

बताया जा रहा है कि लड़की बाथरूम जाने का कहकर घर से बाहर निकली थी। लेकिन फिर वापस नहीं लौटी। घर नहीं लौटने पर परिजनों (Relatives) ने भी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चल सका।

युवती परिजन द्वारा काफी खोजबीन करने के बावजूद नहीं मिली

इस पर परिजनों ने विकास लोहरा पर नाबालिग किशोरी (Minor Teenager) को भगा ले जाने की संभावना जताते हुए सिसई थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

वहीं, दूसरी घटना में सिसई इलाके के नाबालिग युवती (Minor Girl) को बहला-फुसलाकर बसिया थाना के शनिचर टोली निवासी अनमन उरांव भगा कर ले गया।

परिजन द्वारा काफी खोजबीन करने के बावजूद नहीं मिली । तत्पश्चात उसके परिजनों ने सिसई थाना में अनमन उरांव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज (FIR) करा कर नाबालिग (Minor) को ढूंढने की गुहार गुहार लगाई है।

बता दें कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल (Investigation) शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों का पता नहीं चला है।