दुमका: 19 सितंबर को होने वाली झारखंड संयुक्त सैनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 के लिए दुमका जिले में कुल 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
परीक्षा दो पालियों में प्रथम पाली में 10 बजे पूर्वाह्न से 12 बजे मध्याह्न तक तथा द्वितीय पाली में 2 बजे अपराह्न से 4 बजे अपराह्न तक आयोजित की जाएगी।
परीक्षा अवधि में सभी परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर परिक्षेत्र में अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो द्वारा धारा 144 दप्रस के तहत सामान्य निषेधाज्ञा लागू किया गया है।
परीक्षा को शांतिपूर्ण, कदाचार मुक्त संपन्न कराने एवं परीक्षा केंद्रों के आसपास अवांछनीय तत्व एकत्र ना हो इसके लिए सभी परीक्षा केन्द्रों के 100 मीटर परिक्षेत्र में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा लागू किया गया है।
सभी परीक्षा केंद्रों में कदाचारमुक्त शांतिपूर्ण वातावरण परीक्षा संचालन हेतु विधि व्यवस्था बनाए रखना आवश्यक है।
इसके लिए परीक्षा अवधि में परीक्षा केंद्रों के अगल-बगल अनावश्यक भीड़, मटरगश्ती, ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग एवं अनाधिकृत रूप से हथियार लेकर चलने तथा कदाचार से संबंधित किसी प्रकार की वस्तु का उपयोग करना प्रतिबंधित है।
परीक्षा केंद्रों के अंदर परीक्षार्थी को मोबाइल फोन, पेजर, कैलकुलेटर आदि इलेक्ट्रॉनिक यंत्र लाना पूर्णत: वर्जित है।