Three children who went to take bath in Koderma :कोडरमा जिले के Chandwara Police Station क्षेत्र स्थित पुरनाथाम तालाब(Lake)में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई।
तीनों का शव पानी से निकाला गया है। डूबने वालों में से एक जयपुर से शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया हुआ था।
इधर, घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं। मृतकों में शहनाज अंसारी, अरबाज अंसारी और सोहेल अंसारी शामिल है।
सोहेल अंसारी जयपुर से अपने नानी के घर शादी में शामिल होने आया था।
घटना के संबंध में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार देर शाम तक जब तीनों बच्चे घर नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन शुरू हुई। इसके बाद स्वजनों को पता चला कि तीनों गांव के तालाब की तरफ जाते दिखे हैं।
तालाब के बाहर तीनों के कपड़े और जूते चप्पल मिलने के बाद पानी में उनकी तलाश शुरू की गई।
इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों का शव बाहर निकाला जा सका। तीसरे बच्चे अरबाज अंसारी का शव मंगलवार की सुबह निकाला गया।