Dubai fashion week 2024: दुबई फैशन वीक 2024 (Dubai fashion week 2024) में दुनियाभर के फैशन डिजाइनरों ने अपने स्टाइलिश ड्रेस को रैंप पर पेश किया।
इसी मंच पर पहली बार झारखंड का पारंपरिक उरांव जनजाति का पहनावा ‘लुगा’ (Luga) भी रैंप पर दिखा। स्थानीय हैंडलूम से बने लुगा परिधान को पहन बच्चों ने Rampwalk किया।
जूरी कमेटी ने भी इसकी काफी तारीफ की। इन परिधानों को मिस इंडिया इंटरनेशनल 2022 की रनरअप रहीं कांति गाड़ी के फैशन ब्रांड ‘द प्राइड ऑफ ट्राइब’ ने तैयार किया था।
जिसे फैशन डिजाइनर निमिता केरकेट्टा ने आकर्षक बनाया। वहीं, फैशन शो में इंडिया लीड रही मून मुखर्जी ने शो को कोरियोग्राफ किया।
कौन हैं कांति?
संत जेवियर्स कॉलेज से BCom करने के बाद कांति ने एविएशन को चुना। इसके साथ-साथ फैशन जगत में सक्रिय रहीं। कांति 2018 और 2024 में यूएनओ के जेनेवा सम्मेलन में बतौर वक्ता शामिल हो चुकी हैं।
वहीं, 2022 में राउरकेला में आयोजित ग्लोबल ट्राइबल क्वीन इवेंट में Best personality का टाइटल जीत चुकी हैं। कांति पेशे से इंटरनेशनल केबिन क्रू हैं और वर्तमान में Air India Express बेंगलुरू में कार्यरत हैं।