रांची : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम की अंतरराष्ट्रीय एथलीट बसंती कुमारी (International Athlete Basanti Kumari) ने 10000 मी की दौड़ में 36:03.27 का समय लेते हुए राष्ट्रीय ओपन अंदर 23 एथलेटिक्स चैंपियनशिप (National Open Under 23 Athletics Championships) में सिल्वर मेडल जीता है।
इस प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय एथलेटिक्स संघ, नई दिल्ली एवं पश्चिम चंडीगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन (Chandigarh Athletics Association) के तत्वावधान में 20 से 22 अक्टूबर तक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स चंडीगढ़ में हो रहा है। इस प्रतियोगिता में प्रजक्ता, महाराष्ट्र ने स्वर्ण और राजस्थान की चतुरु ने कांस्य पदक जीता।
सभी विजयी खिलाड़ियों को इन्होंने दी बधाई
इस उपलब्धि पर झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष डॉ. मधुकांत पाठक, सचिव सीडी सिंह, एसके पांडेय, डॉ प्रभात शंकर, बिनोद कुमार सिंह, आलोक मिश्रा, आशीष झा, सुखैर भगत, राकेश सिंह, बरुण कुमार, किरण रानी साहू, संजय त्रिपाठी, रविंद्र मुर्मू, बंधन टोप्पो, आशू भटिया, प्रभात रंजन तिवारी, सिकंदर महतो, अजीत साहू,अजय नायक, रनवीर सिंह, प्रभाकर वर्मा, अन्ना गोरेती मिंज, मुकुल टोप्पो, अरविंद कुमार, योगेश यादव, अशोक कुमार, शाशांक भूषण सिंह समेत संघ के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों (Players) को बधाई दी है।