Chief Secretary of Jharkhand: झारखंड की मुख्य सचिव अब Skoda Superb में सफर करेंगी। उनके कारकेड में दो महिंद्रा बोलेरो न्यू टॉप मॉडल (Mahindra Bolero New Top Model) भी जोड़े जाएंगे।
प्रशासी पदवर्ग समिति ने इस संबंध में अनुशंसा कर दी है। समिति में मुख्य सचिव अध्यक्ष हैं, जबकि विकास आयुक्त, कार्मिक सचिव, वित्त सचिव और योजना विकास सचिव सदस्य के रूप में शामिल हैं।
मुख्य सचिव और सीएम के काफिले में नई गाड़ियां
समिति ने मुख्य सचिव के काफिले में दो महिंद्रा बोलेरो न्यू टॉप मॉडल (Mahindra Bolero New Top Model) जोड़ने की सिफारिश की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री की सुरक्षा कारकेड में नई टोयोटा कैमरी को शामिल करने की भी अनुशंसा की गई है।
पुराने वाहनों की होगी नीलामी
समिति ने यह भी निर्देश दिया है कि पुराने और अनुपयोगी वाहनों को रद्द कर नीलामी में बेचा जाए। नीलामी से प्राप्त राशि को सरकारी कोषागार में जमा किया जाएगा।
वाहन खरीद की प्रक्रिया
नई गाड़ियों की खरीद GeM पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। यदि GeM पोर्टल पर यह वाहन उपलब्ध नहीं होते, तो वित्त विभाग द्वारा अधिसूचित झारखंड प्रोक्योरमेंट ऑफ गुड्स एंड सर्विस मैनुअल के तहत खरीदारी की जाएगी।
मंत्रिमंडल सचिवालय को मिलेगी टोयोटा वेलफायर
मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) के नए कार्यों के लिए टोयोटा वेलफायर (Toyota Vellfire) वाहन की खरीद की जाएगी। प्रशासी पदवर्ग समिति ने इस वाहन की खरीद को भी मंजूरी दे दी है।