नीति आयोग की मीटिंग की झारखंड की CS ने की अध्यक्षता, कृषि और शहरी विकास…

News Update
1 Min Read

NITI Aayog Meeting: देश की राजधानी दिल्ली में नीति आयोग के तीन दिवसीय सम्मेलन (NITI Aayog’s Three-day Conference) का रविवार को समापन हुआ।

झारखंड सरकार की तरफ से इस सम्मेलन की अध्यक्षता मुख्य सचिव अलका तिवारी (Alka Tiwari) ने की। इस सम्मेलन में विकास के लिए आत्मनिर्भर होने की प्रक्रिया में कृषि रोजगार, शहरी विकास, नवीनीकरण ऊर्जा, उन्नतशील अर्थव्यवस्था आदि पर विचार-विमर्श किया गया।

अलका तिवारी ने प्रदेश के विकास के लिए कई बिंदु रेखांकित किए

सम्मेलन का विषय जनसांख्यिकी लाभांश का लाभ उठाना और विकास के नए आयामों के मार्ग प्रशस्त करना था। मुख्य सचिव अलका तिवारी ने प्रदेश के विकास के लिए कई बिंदु रेखांकित किए। साथ ही सम्मेलन में प्रमुखता के बिंदु दलहन पर प्रदेश की सहभागिता पर विशेष जोर दिया।

यह आयोजन केंद्र और राज्य सरकारों के बीच साझेदारी को सशक्त बनाने के साथ देश में सहकारी संवाद स्थापित करने की अहम कड़ी है।

इस अवसर पर प्रधान सचिव योजना मस्त राम मीणा, सचिव ग्रामीण विकास के श्रीनिवासन एवं सचिव उद्योग विभाग जीतेन्द्र कुमार सिंह (Jitendra Kumar Singh) आदि विशेष पदाधिकारी मौजूद रहे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article