रांची : राज्य के चीफ सेक्रेटरी यानी मुख्य सचिव (CS) सुखदेव सिंह (Sukhdev Singh) 10 अक्टूबर को लंबित मामलों को लेकर पुलिस विभाग की वर्चुअल समीक्षा (Police Department Virtual Review) करेंगे।
लंबित मामलों के कारण और अनुसंधान की प्रगति की जानकारी लेंगे। समीक्षा के दौरान पेंडिंग का कारण पूछा जाएगा। अधिक समय से मामले लंबित को लेकर कारणों सहित विस्तृत रिपोर्ट मांगी जाएगी।
इसको देखते पुलिस मुख्यालय तैयारी में जुट गया है। बैठक में रांची, पलामू के जोनल IG, जोनल DID, और DIG रेल शामिल होंगे। मुख्य सचिव अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से लंबित मामलों की समीक्षा करेंगे।
अविनाश कुमार ने अगस्त माह में की बैठक
उल्लेखनीय है कि गृह विभाग के सचिव अविनाश कुमार (Avinash Kumar) ने अगस्त माह में बैठक की थी। जमीन माफियाओं और अपराधियों पर कार्रवाई को लेकर गृह सचिव ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई नहीं होने पर संबंधित अधिकारी खुद के जिला बदर होने के लिए तैयार रहें।
जमीन फर्जीवाड़े या घोटाले (Land Fraud or Scam) से संबंधित घटना होने पर संबंधित थानेदार के साथ-साथ वहां के अंचलाधिकारी भी निलंबित किए जाएंगे। गृह सचिव ने उपस्थित अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी कि जमीन के फर्जीवाड़े से संबंधित घटनाएं हर हाल में रुकनी चाहिए। गृह सचिव ने रांची DC और SSP को भी चेतावनी दी थी।