झारखंड की बेटी रूपाली भूषण फेमिना मिस इंडिया के फाइनल में, अब मिस इंडिया के ताज पर है नजर

Central Desk
2 Min Read

हजारीबाग : हजारीबाग की रूपाली भूषण फेमिना मिस इंडिया के फाइनल में पहुंच गयी हैं।

फाइनल में प्रवेश करने के बाद रूपाली ने बताया कि अब मिस इंडिया बनना ही उनका लक्ष्य है।

इस खूबसूरत दिन का लंबे समय से इंतजार था। रिजल्ट सुनने के लिए काफी उत्साहित थी।

मुझे विश्वास था कि मेरा सेलेक्शन हो जाएगा। लेकिन, प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागी अच्छी थीं।

RUPALI BHUSHAN (@rupali_bhushan) | Twitter

- Advertisement -
sikkim-ad

कहती थी मां-बेटा तुम सेलेक्ट हो जाओगी रूपाली भूषण ने कहा, ‘हमारी मां भी कहा करती थीं कि बेटा तुम सेलेक्ट हो जाओगी।’

Miss India Jharkhand 2020 Rupali Bhushan - 24x7review

रूपाली को ननिहाल का भरपूर स्नेह और प्यार मिला। ननिहाल के स्नेह से मजबूती मिली। रूपाली ने बताया कि रिजल्ट से पहले कुछ देर के लिए वह नर्वस हो गयी थी।

Femina Miss India 2020: Hazaribagh Girl Rupali Bhushan Reached in Finale of  Femina Miss India

कौन है रूपाली भूषण

रूपाली ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता में कोई भी नर्वस हो जाता है। अब हमारा लक्ष्य मुंबई में होने वाली फेमिना मिस इंडिया पर आंखें टिकी हैं।

Rupali to represent Jharkhand for Femina Miss India

रूपाली भूषण खिरगांव सिरका स्थित अपने नाना नंकिशोर प्रसाद, नानी रामदुलारी देवी के यहां रहती है। रूपाली को बचपन से ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में काफी रुचि थी। माता भारती भूषण और पिता शंभु कुमार चौरसिया हैं।

रूपाली की स्कूली शिक्षा श्री रामकृष्ण शारदा आश्रम विवेकानंद सेंट्रल स्कूल से हुई है।

बचपन से ही कल्चरल गतिविधियों में इंटरेस्ट

VLCC Femina Miss India Jharkhand 2020 Rupali Bhushan. In the first place,  Rupali has done her schooli… | Miss india, Beautiful indian actress,  Bollywood actress hot

रूपाली सांस्कृतिक गतिविधियों में छोटी उम्र से ही भाग लेती थी। उसी का परिणाम है कि वह राष्ट्रीय स्तर की इतनी बड़ी प्रतियोगिता में जगह बना पाने में सफल हुई है।

रूपाली की इस सफलता पर स्कूल की निदेशक समाप्ति पाल, सोमा पाल और प्राचार्य डॉ मौसमी मोइती के अलावा जिला के सांस्कृतिक संगठनों एवं रंगमंच से जुड़े लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं।

Share This Article