रांची : शुक्रवार को CBSE10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट (CBSE 10th and 12th Board Result) निकल गया। पहले 12वीं का और कुछ घंटे बाद 10 वीं का रिजल्ट आया। इन दोनों परीक्षाओं में झारखंड के विद्यार्थियों ने अच्छा किया है।
12वीं में 89.72 Student सफल रहे। 92.94 प्रतिशत छात्राएं और 87.45 प्रतिशत छात्र सफल रहे। CBSE10वीं 10वीं में झारखंड का रिजल्ट (Jharkhand Result) 94.45 प्रतिशत रहा। 95.30 प्रतिशत छात्राएं और 93.90 प्रतिशत छात्र सफल रहे।
इस तरह साफ झलक रहा है कि इस बार भी 10वीं और 12वीं CBSE 10वीं बोर्ड के Result में झारखंड की बेटियों का टैलेंट (Daughter’s Talent) चमक उठा है।
खूब आगे बढ़े, यही कामना है : हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने CBSE10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में सभी पास विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
उन्होंने Tweet कर लिखा, CBSE10वीं बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। इस अवसर पर अभिभावकों, शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन को भी मैं हार्दिक बधाई देता हूं। आप सभी छात्र-छात्राएं (Students) खूब आगे बढ़ें, यही कामना करता हूं।