रांची: एशियन रग्बी चैंपियनशिप (Asian Rugby Championship) में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार को झारखंड के डेविड मुंडा (David Munda) दिल्ली से चाइनीज ताइपे के लिए रवाना होंगे।
David Munda को भारतीय टीम शामिल किए जाने पर झारखंड रग्बी एसोसिएशन (Jharkhand Rugby Association) के अध्यक्ष विष्णु जलान, वरीय उपाध्यक्ष केके सिंह, कोषाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित संघ के अन्य सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
डेविड ने एक माह का कैंप सफलतापूर्वक पूरा किया
झारखंड रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव हेजाज असदक ने गुरुवार को बताया कि अंडर 18 एशियन रग्बी चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए झारखंड के डेविड मुंडा आज दिल्ली से चाइनीज ताइपे के लिए भारतीय टीम के साथ रवाना होंगे।
भुवनेश्वर में डेविड ने एक माह का कैंप सफलतापूर्वक पूरा किया। इसके बाद उनका चयन भारतीय रग्बी टीम में किया गया।
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष भी काठमांडू में आयोजित अंडर 18 एशियन रग्बी चैंपियनशिप (Under 18 Asian Rugby Championship) में डेविड मुंडा को भारतीय रग्बी टीम में शामिल किया गया था।