चालू हो जाएगी झारखंड की पहली 8 लेन सड़क, इतना पूरा हो चुका काम

यह सड़क बनाने का Project 410 करोड़ का है। कांकोमठ मोड़ (Kankomath turn) से गोल बिल्डिंग तक 20 किमी तक आठ लेन सड़क बन रही है। इसका निर्माण दो कंपनियां त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन (Triveni Construction) व शिवालय कंट्रक्शन मिल कर काम कर रही हैं।

News Desk
2 Min Read

धनबाद: झारखंड वासियों (Jharkhand People) के लिए खुशखबरी। धनबाद (Dhanbad) में चंद माह में राज्य की पहली आठ लेन सड़क पूरी तरह तैयार हो जाएगी।

अनुमानत: जून के बाद यह चालू हो सकती है। स्टेट हाईवे अथॉरिटी ऑफ झारखंड (State Highway Authority of Jharkhand) के दावे के अनुसार, अब तक 84 प्रतिशत काम पूरा हो गया है।

मई से फिनिशिंग वर्क (Finishing Work) पर काम होगा। जून में हर हाल में यह सड़क हैंडओवर कर दी जाएगी।

चालू हो जाएगी झारखंड की पहली 8 लेन सड़क, इतना पूरा हो चुका काम- Jharkhand's first 8 lane road will be operational, this much work has been completed

410 करोड़ का है यह प्रोजेक्ट

यह सड़क बनाने का Project 410 करोड़ का है। कांकोमठ मोड़ (Kankomath turn) से गोल बिल्डिंग तक 20 किमी तक आठ लेन सड़क बन रही है। इसका निर्माण दो कंपनियां त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन (Triveni Construction) व शिवालय कंट्रक्शन मिल कर काम कर रही हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

2016 में वर्ल्ड बैंक की टीम आठ लेन सड़क का सर्वे किया था। फरवरी 2019 में काम शुरू हुआ था। Corona की वजह से कुछ समय तक काम बंद रहा। नवंबर 2020 में फिर काम शुरू हुआ, जो अब फाइनल होने जा रहा है।

ऐसी होगी सड़क

41 मीटर चौड़ी होगी यह सड़क (Road)। इसमें 1.5 मीटर का दोनों तरफ फुटपाथ होगा। दो मीटर का दोनों तरफ Cycle ट्रेक बनेगा। 6.5 मीटर का दोनों तरफ सर्विस लेन होगी।

8.7 मीटर का दोनों तरफ डबल लेन होगी। आठ लेन सड़क पर दो Over Foot Bridge बनेंगे। डीनोबिली स्कूल के पास एक फुट ब्रिज होगा. दूसरा फुट ब्रिज भूली में बनेगा।

5 जगह बनाया गया है जंक्शन

इस आठ लेन Road पर पांच जगहों पर जक्शन बनाया गया है। वहां पर वाहनों की क्रॉसिंग होगी। गोलबिल्डिंग, बिरसा मुंडा चौक (Birsa Munda Chowk), विनोद बिहारी चौक, शक्ति चौक, काको चौक में जक्शन बनाया गया है।

Share This Article