रांची: राज्य के नए मुख्य सचिव L खियांग्ते (L Khyangte) ने गुरुवार को पदभार (charge of) ग्रहण किया। उन्होंने प्रोजेक्ट भवन (Project Bhawan) सचिवालय स्थित मुख्य सचिव कार्यालय में पूर्वाह्न 10:30 बजे CS पद का प्रभार लिया।
नए मुख्य सचिव ने पत्रकारों से कहा कि राज्य का चहुंमुखी (all round) विकास उनकी प्राथमिकताओं में शामिल होगा।
विकास योजनाएं सभी तक पहुंचें इस पर जोर होगा।
राज्य सरकार ने छह दिसंबर को ही मुख्य सचिव सुखदेव सिंह (Sukhdev Singh) को स्थानांतरित करते हुए उन्हें ATI का DG बनाया था तथा L खियांग्ते को राज्य का नया मुख्य सचिव बनाया गया था।
1988 बैच के IAS अधिकारी एल खियांगते राज्य के 24वें मुख्य सचिव हैं।
सरकार के इस फैसले के तुरंत बाद शाम में ही सुखदेव सिंह ने अपना प्रभार त्याग दिया था लेकिन L. खियांग्ते रांची से बाहर थे। इस वजह से वे बुधवार को मुख्य सचिव पद पर योगदान नहीं दिए।
सुबह ही उन्होंने इसका प्रभार लिया। इस अवसर पर मुख्य सचिव कार्यालय के अधिकारियों-कर्मियों ने उनका स्वागत किया।
इस मौके प्रमुख रूप से सुनील कुमार, अमिताभ कौशल, अबूबकर सिद्दीकी (Abubakar Siddiqui) सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।