झारखंड के पोस्ट मैट्रिक ST, SC और OBC स्टूडेंट को मिलेगी स्कॉलरशिप, इस तारीख तक करना है अप्लाई

इसमें ST, SC और OBC के ऐसे स्टूडेंट्स (Students) लाभ उठा सकते हैं, जिनकी पारिवारिक आय अधिकतम 2.50 लाख रूपया है। यह राशि DBT के माध्यम से विद्यार्थी के खाते में जाएगा

News Desk

रांची : राज्य के पोस्ट मैट्रिक ST, SC और OBC विद्यार्थी स्कॉलरशिप (Student Scholarship) के लिए 20 मई तक ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर सकते हैं।

आदिवासी कल्याण आयुक्त कार्यालय (Tribal Welfare Commissioner Office) ने इसके लिए आवेदन मांगा है। इसमें वैसे विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं, जो पोस्ट मैट्रिक के बाद झारखंड राज्य या झारखंड राज्य के बाहर नामांकन ले चुके हैं या फिर नामांकन लेना चाहते हैं।

विद्यार्थी अपना आवेदन 20 मई तक ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। 23 मई को संंबंधित संस्थान के INO ने आवेदन पत्रों का सत्यापन करेगा। इसके बाद फाइनल सूची प्रकाशित की जायेगी।

29 अगस्त 2022 को आया था नया संकल्प

उल्लेखनीय है कि झारखंड सरकार (Government of Jharkhand) ने 29 अगस्त 2022 को नया संकल्प जारी करते हुए पुराने नियमावली (Old Rules) में बदलाव किया था।

इसके तहत कई नए चीजों को इसमें जोड़ा गया। इस योजना से झारखंड (Jharkhand) के लाखों आदिवासी, दलित एवं OBC स्टुडेंट़स लाभान्वित होंगे।

पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के तहत सभी तरह के प्रोफेशनल कोर्स में अध्ययन करने वाले स्टूडेंट्स को इसका लाभ मिलेगा, जिसमें मेडिकल, इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, फैशन डिजाईन, पोस्ट ग्रैजुऐट डिप्लोमा कोर्स, मैनेजमेंट कोर्स, CA, M.Phil, PHED, एलएलबी, एलएलएम, सभी तरह के डिप्लोमा कोर्स, ग्रैजुएशन, मास्टर डिग्री, ITI कोर्स आदि सभी तरह के कोर्स में शामिल हैं।

राशि DBT के माध्यम से विद्यार्थी के खाते में जाएगा

इसमें ST, SC और OBC के ऐसे स्टूडेंट्स (Students) लाभ उठा सकते हैं, जिनकी पारिवारिक आय अधिकतम 2.50 लाख रूपया है। यह राशि DBT के माध्यम से विद्यार्थी के खाते में जाएगा।