UK Conservative Party Councilor Position: झारखंड के बेटे प्रशांत कुमार सिंह (Prashant Kumar Singh) को यूके की कंजर्वेटिव पार्टी ने 2026 के चुनावों के लिए काउंसलर पद का उम्मीदवार घोषित किया है।
यह झारखंड और संपूर्ण भारतीय समुदाय के लिए बेहद गर्व का क्षण है। साथ ही एक प्रेरणादायक रैग्स टू रिचेस (Rags to Riches) कहानी है जिसमें कड़ी मेहनत और समर्पण से सफलता की नई ऊंचाइयों को छुआ है।
जानिए प्रशांत की प्रेरणादायक कहानी
प्रशांत कुमार सिंह ने अपनी स्कूली शिक्षा झारखंड के होली क्रास स्कूल घाटोटांड़ (वेस्ट बोकारो) से पूरी की। वे अपने स्कूल में लगातार 13 वर्षों तक नेतृत्वकारी भूमिका में रहे।
उन्होंने स्कूल प्रेसिडेंट का पद त्यागकर सोशल सर्विस सेल का अध्यक्ष बनने का निर्णय लिया, जिससे वे 400 से अधिक आदिवासी छात्रों को पढ़ाने और उनकी मदद करने में सफल रहे।
वे वनवासी कल्याण आश्रम (Vanvasi Kalyan Ashram) से जुड़े रहे और आदिवासी समाज के लिए निरंतर कार्यरत रहे हैं। उनका परिवार टाटा स्टील से जुड़ा रहा है। उनके परदादा, दादा और पिता टाटा स्टील में कार्यरत थे।
उनकी पत्नी लक्ष्मी के पिता, दादा और परदादा भी टाटा स्टील में कार्यरत थे। स्वयं प्रशांत टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के डिजिटल और डेटा प्रमुख रहे, जहां उन्होंने टाटा साल्ट, टेटली, टाटा टी जैसे ब्रांड्स का नेतृत्व किया। मुंबई से लंदन जाने से पूर्व वे टाटा समूह में कार्यरत रहे।