टाटानगर स्टेशन पार्किंग गोलीकांड : नया आरोपी अमन सिंह नामजद

News Desk
2 Min Read

Tatanagar station parking shooting incident: रेल पुलिस ने टाटानगर स्टेशन (Tatanagar Station) के पार्किंग ठेकेदार नीरज दुबे पर गोली चलाने के मामले में बागबेड़ा गाड़ाबासा निवासी अमन सिंह को भी आरोपी बनाया है। यह कार्रवाई रेल पुलिस (Police) के दारोगा ज्योति रजवार द्वारा जेल में बंद नीरज दुबे से पूछताछ के बाद की गयी है।

आरोपी की तलाश में हो रही छापामारी

पुलिस ने अमन सिंह की तलाश में छापामारी भी की थी, लेकिन वह घर में नहीं मिला था। इस पर पुलिस ने उसके पिता को थाना या कोर्ट में सरेंडर कराने को कहा था। लेकिन, अमन सिंह अभी तक पूछताछ के लिए रेल थाना नहीं पहुंचा है।

aअब रेल पुलिस अमन सिंह के खिलाफ वारंट लेने की तैयारी में जुटी है। इस प्रक्रिया के लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं।

क्या है मामला?

बता दें कि 19 मई 2023 की देर शाम को टाटानगर स्टेशन की Parking में ठेकेदार नीरज दुबे पर बाइक सवार अपराधियों ने हत्या की नीयत से गोली चलायी थी।

पार्किंग कर्मियों ने तीन अपराधियों को खदेड़कर पकड़ा था। दूसरे केस में गिरफ्तार राजा पगला को पुलिस द्वारा इस केस में रिमांड कराया गया था, लेकिन पानी सप्लायर संतोष सिंह अभी फरार है और उसकी तलाश जारी है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article