PM मोदी के रांची आगमन को लेकर एयरपोर्ट के आसपास No Drone Zone घोषित

News Update
1 Min Read

PM Modi’s  Ranchi arrival:  PM नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 2 अक्टूबर, बुधवार को हजारीबाग में ‘परिवर्तन यात्रा’ के समापन समारोह में शामिल होंगे।

इसके लिए प्रधानमंत्री पहले बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पधारेंगे। इस कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्रों में No Drone Zone घोषित किया गया है।

इस दौरान एयरपोर्ट के आसपास 200 मीटर की परिधि में Drones, Paragliding और Hot Air Ballons पूर्णतः वर्जित रहेंगे। यह निषेधाज्ञा 2 अक्टूबर 2024 सुबह 5:00 से रात के 11:00 तक लागू रहेगी।

Categories
Share This Article