धनबाद : बाघमारा का राजस्व कर्मचारी घूस लेते गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

धनबाद: बाघमारा अंचल के राजस्व कर्मचारी देवेंद्र पांडेय को धनबाद एसीबी ने 9 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

धनबाद एससीबी पदाधिकारी नितिन खंडेलवाल ने बताया कि बाघमारा के भेलाटांड़ निवासी नेवालचन्द्र महतो ने धनबाद एसीबी को शिकायत की थी कि खाता संख्या 93, प्लॉट संख्या 1333 के म्यूटेशन (दाखिल-खारिज) के लिए 25 हजार रुपये घूस की मांग की जा रही है।

अंचल कर्मचारी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया

इसी दरमियान आज पहली किस्त के रूप में 9 हजार रुपये देवेंद्र पांडेय को दिया गया और एसीबी ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

इस दौरान यह भी देखा गया कि आरोपित कर्मचारी की ड्यूटी प्रखण्ड में पंचायत नामांकन को लेकर था लेकिन अपनी ड्यूटी छोड़कर घूस की रकम ले रहा था।

फिलहाल, गिरफ्तार अंचल कर्मचारी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article