Gangster Aman Srivastav : झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) के बड़गाईं इलाके के दो जमीन कारोबारियों से अमन श्रीवास्तव के नाम पर रंगदारी मांगने मंगल सामने आया है।
दोनों से जमीन बिक्री के एवज में 30 प्रतिशत कमीशन बतौर रंगदागी के रूप में मांगा गया है। दोनों कारोबारियों ने सदर थाने में अलग-अलग शनिवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है।
आवेदन में कहा गया है कि उन्हें शनिवार को उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन किया। लेकिन, वह काम में थे। इसलिए, उस कॉल को वह नहीं उठाया। इसके कुछ देर बाद फिर से फोन आया। कहा कि अमन श्रीवास्तव गैंग ग्रुप से बोल रहे हैं।
ज्यादा उछल रहे हो, अपने काम का हिस्सा प्रति माह 30 प्रतिशत के हिसाब से दो। अगर आदेश का पालन नहीं करते हो तो अंजाम भुगतने को तैयार रहो। इससे पहले 12 जुलाई को भी बड़गाईं के ही एक जमीन कारोबारी से श्रीवास्तव गैंग के नाम पर रंगदारी की मांग की गई है। उन्हें धमकी दी गई कि अगर रकम नहीं मिला तो हत्या कर दी जाएगी। इधर, Policeने मामले की जांच शुरू कर दी है।