खूंटी में सिर कटी लाश की हुई पहचान, राजस्थान के पुखराज के रूप में हुई पुष्टि

Digital Desk
2 Min Read
#image_title

Ranchi Crime News: खूंटी जिले के मारंगहादा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बरामद सिर कटी लाश की पहचान राजस्थान के पुखराज के रूप में हुई है।

मृतक के पास कोयला खरीदने के लिए 27 लाख रुपये थे, जो लापता हैं।

परिजनों का आरोप है कि कारोबारी दोस्त ने साजिश के तहत हत्या कर लूट की घटना को अंजाम दिया है।

कारोबारी दोस्त पर शक

मृतक के भाई महिपाल ने बताया कि पुखराज 25 फरवरी को राजस्थान से रांची के लिए निकला था।

वह कोयला कारोबार के सिलसिले में 27 लाख रुपये लेकर आया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

27 फरवरी को पुखराज रांची पहुंचा और अपने कारोबारी दोस्त से मिला। दोस्त ने उसे अपने एक परिचित के घर ठहराया।

रात 8:30 बजे आखिरी बार पुखराज ने भाई से बात की थी। उसने खुद को सुरक्षित बताया था और कहा था कि अब सोने जा रहा हूं।

इसके बाद रात 9:47 बजे उसका फोन बंद हो गया।

मीडिया से मिली जानकारी

जब सुबह तक संपर्क नहीं हुआ, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। इसी बीच मीडिया के माध्यम से खूंटी में एक सिर कटी लाश मिलने की खबर मिली।

महिपाल खूंटी पहुंचे और शव की पहचान अपने भाई के रूप में की।

लूट के बाद हत्या की आशंका

परिजनों का आरोप है कि कारोबारी दोस्त ने साजिश के तहत पुखराज की हत्या कर रुपये लूट लिए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा लिया है और मामले की जांच कर रही है।

SDPO वरूण रजक ने बताया कि दो दिन पूर्व मारंगहादा थाना क्षेत्र में मिली सिर कटी शव की पहचान हो गई है।

कांड के खुलासा एवं हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

SDPO ने दावा किया कि जल्द ही कांड में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

हालांकि पुखखाज का कटा सिर अब तक बरामद नहीं हाे सका है।

Share This Article