दुमका में अवैध बालू उत्खनन में लगे पोकलेन को पुलिस ने किया जब्त

Digital News
1 Min Read

दुमका: मयूराक्षी नदी के दिगुली बालू घाट से अवैध बालू उठाव कर रहे एक पोकलेन को पुलिस ने जब्त किया है।

यह कार्रवाई मंगलवार देर रात थाना प्रभारी राजीव प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने की।

अवैध उठाव कर रहे एक पोकलेन को जब्त कर पुलिस थाना परिसर ले आयी है।

मामले में थाना प्रभारी राजीव प्रकाश ने बताया कि ग्रामीणों के सूचना मिलते ही मयूराक्षी नदी के दिगुली घाट पहुंचकर अवैध रूप से बालू उठाव कर रहे एक पोकलेन को किया जब्त किया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि इसकी सूचना जिला खनन पदाधिकारी को कानूनी कार्रवाई के लिए अग्रसारित कर दिया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

जानकारी के अनुसार नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश 15 जून से 15 अक्तूवर तक नदी से बालू उठाव पर रोक लगा दी गई है।

बावजूद इसके झारखंड के सीमावर्ती इलाका में बंगाल के बालू माफिया बालू तस्करी का एक समूह यहां रात के अंधरे में मयूराक्षी नदी के दिगुलि घाट से अवैध रूप से बालू तस्करी कर रहे हैं।

जिससे राज्य सरकार के करोड़ो राजस्व का चूना लग रहा है।

Share This Article