Rajnath Singh in Bokaro : मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) बोकारो (Bokaro) पहुंचे, जहां झारखंड भाजपा (Jharkhand BJP) के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने उनका जोरदार स्वागत किया।
वे यहां भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो (Dhullu Mahto) के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने आए हैं।
इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की उपब्धियां बताते हुए कांग्रेस (Congress) और झामुमो (JMM) पर जमकर हमला बोला।
दोनों पार्टियों को चुनौती देते हुए कहा कि अगर राजनीति करनी है तो जनता की आंख में आंख डाल कर करें। इधर-उधर की फालतू की बातें ना करें।