गोड्डा: मेहरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत फिरोजपुर बाईपास रोड में सत्संग भवन के पास शनिवार की सुबह मेघनाथ निवासी सुजीत कुमार सिंह (28 ) का शव बरामद किया गया।
सड़क के किनारे बुरी तरह जख्मी अवस्था में शव मिलने से आसपास के लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया। शव की पहचान होने के बाद उनके परिजनों को सूचना दी गई।
परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है। घटना को लेकर घर वाले काफी व्यथित हैं। शव को देख कर लग रहा है कि उसे बुरी तरह मारा गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।