गोड्डा: ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरपुर ग्राम में सुमन कुमार साह ने सोमवार को थाने में अपने पुत्र राहुल कुमार की साजिश के तहत हत्या का मामला दर्ज कराया है।
सुमन कुमार साह ने फर्द बयान में कहा है कि उसका बड़ा बेटा राहुल कुमार को बीते 19 मार्च को 10 बजे दिन में गांव के ही गौरव कुमार घर से बुलाकर ले गया था।
दोपहर बाद गांव के ही रूपेश साह ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से जानकारी दी कि उनका लड़का राहुल कुमार भोड़ा बराज के निकट बेहोश पड़ा हुआ है।
जानकारी मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और राहुल कुमार को हरीदेवी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने जांच के बाद राहुल कुमार को मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि दो दिनों पूर्व होली का धुरखेल के दिन उनके चाचा के साथ कुछ झगड़ा हुआ था। उन्हें शक है कि गांव के ही गौरव साह, रूपेश साह और दिनेश साह तीनों ने मिलकर उसके पुत्र राहुल कुमार की हत्या कर दी है।
इस संबंध में ठाकुरगंगटी थाना में गौरव साह, रूपेश साह और दिनेश साह पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन में जुट गई है।