Jharkhand IAS Transfer/ Posting : शशि रंजन बने जियाडा के MD

झारखंड सरकार ने 2 IAS अफसरों की पोस्टिंग और एक IAS का तबादला किया है।  IAS के Srinivasan को ATI का निदेशक बनाया गया है।

News Aroma Media
1 Min Read

रांची  : Jharkhnd सरकार ने 2 IAS अफसरों की पोस्टिंग और एक IAS का तबादला किया है।  IAS के Srinivasan को ATI का निदेशक बनाया गया है।

जबकि एटीआई के निदेशक Mukesh Kumar का तबादला करते हुए उन्हें निदेशक अंकेक्षण निदेशालय बनाया गया है।

Mukesh Kumar अपने कार्यों के अतिरिक्त निदेशक पेंशन लेखा निदेशायल वित्त विभाग के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

इसके अतिरिक्त वेटिंग फॉर पोस्टिंग में रहे शशि रंजन (Shashi Ranjan) को MD जियाडा बनाया गया है। इसे लेकर कार्मिक प्रशासनिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

Share This Article