मेदिनीनगर: उपायुक्त शशि रंजन ने सोमवार को बताया कि जिले के कोविड संक्रमितों की इलाज के लिए पल्स ऑक्सीमीटर सहित जरूरी प्रबंध किये जा रहे हैं।
संक्रमण पर नियंत्रण के लिए अब जिले के सामाजिक एवं निजी संगठनों ने भी सक्रियता से सहभागिता निभाने में जुट गये हैं।
संगठन के लोगों ने कोविड नियंत्रण के लिए कदम बढ़ाते हुए जागरूकता के साथ-साथ संशाधन उपलब्ध कराकर प्रशासन को सहयोग कर रहे हैं।
उपायुक्त ने कहा कि स्थानीय व सांगठनिक सहयोग से कोविड-19 संक्रमण पर नियंत्रण में सहयोग मिलेगी।
उन्होंने कहा कि संक्रमण पर नियंत्रण के लिए उनका आगे आने से पलामूलासियों को लाभ मिलेगा। लोगों को संक्रमण से बचाया जा सकेगा।
उपायुक्त ने पलामू वासियों से संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह के तहत राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन करने की अपील की है।
उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह ने कहा कि संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए सभी की सहयोग अपेक्षित है।
सामाजिक संगठन के साथ-साथ बुद्धिजीवी व सुविधा संपन्न व्यक्तियों को भी आगे आने की जरुरत है।