Palamu Rural Development Department: झारखंड सरकार के स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की ओर से बेरोजगार युवाओं को विभिन्न कंपनियों के माध्यम से रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से सोमवार को डालटनगंज के दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में 4वें जनजातीय गौरव दिवस पर जिलास्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उदघाटन जिले के उपायुक्त शशि रंजन ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
पढ़ने, सीखने जैसे माहौल से खुद को बेहतर बनाये
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि सफलता के लिए इंफॉर्मेशन, एनालिसिस एवं एप्लीकेशन आवश्यक है। सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। इसके लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है।
वर्तमान दौर प्रतियोगिताओं का है और तकनीक का विस्तार हुआ है। ऐसे में पढ़ने, सीखने जैसे माहौल से खुद को बेहतर बनाने की आवश्यकता है।
सोशल मीडिया का सही उपयोग करे
उपायुक्त ने अनुशासन पूर्वक सोशल मीडिया का सदुपयोग करते हुए जीवन शैली को बेहतर बनाने की सीख दी। उन्होंने AI तकनीक, Chat GPT आदि तकनीक के प्रयोग एवं उसके सकारात्मक प्रभाव से जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया।
उपायुक्त ने बालक-बालिकाओं की ओर से पूछे गए विभिन्न प्रश्नों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासाएं शांत की।
1440 युवक-युवतियों ने कराय पंजीकरण
रोजगार मेला में विभिन्न कंपनियों के लिए चयनित अमरजित कुमार, सैफ खान, मो. रजा, साजीद, राणा गोपाल को सांकेतिक रूप से मुख्य मंच से ऑफर लेटर प्रदान किया गया।
रोजगार मेला के दौरान 363 युवक-युवतियों को 25 कंपनियों में रोजगार के लिए ऑफर लेटर प्रदान किए गए। रोजगार मेला के दौरान 1440 युवक-युवतियों का पंजीकरण किया गया।
इन्हें रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर इनकी योग्यता के अनुरूप 754 को शॉर्ट लिस्ट किया जा चुका है। अन्य आवेदकों के आवेदनों की जांच की जा रही है, ताकि उनकी योग्यता अनुरूप रोजगार प्रदान किया जा सके।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी असीम कुमार ने कहा कि सफलता के लिए मेहनत आवश्यक है।
कर्म ही पूजा है, का अनुसरण हम सभी को करनी चाहिए। रोजगार के लिए जाने के पूर्व किन-किन प्रमाण पत्रों, दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, इसका मूल्यांकन कर साथ रख लें, ताकि आवश्यकता अनुसार उसे तुरंत प्रस्तुत किया जा सके।
हुनर, स्कील के अनुरूप रोजगार और वेतन मिलेंगे
श्रम अधीक्षक-सह-श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के पदाधिकारी एतवारी महतो ने सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी।
JSLPS के राज्य मुख्यालय से पहुंचे प्रोग्राम एक्सक्यूटिव अमित चौधरी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है। यहां मेला आयोजित हुआ है। कंपनियां आई हैं।
अथार्त रोजगार आपके द्वार आया है। युवक-युवतियों को प्रशिक्षण दिया गया है। उनकी हुनर, स्कील के अनुरूप रोजगार और वेतन प्राप्त होगा।
लघु फिल्म के माध्यम से उपलब्धियों की प्रस्तुति
JSLPS की डीपीएम अनीता केरकेट्टा ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि JSLPS के माध्यम से पलामू में 18549 स्वयं सहायता समूह बनाए गए हैं।
वहीं 1310 ग्राम संगठन एवं 60 संकुल संगठन हैं। इससे दो लाख दो हजार से अधिक परिवार जुड़ा है। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के माध्यम से प्रशिक्षण दिलवाकर सभी को रोजगार से जोड़कर आर्थिक स्थिति बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
मौके पर एक लघु फिल्म के माध्यम से उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया।
BPM को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित
रोजगार के क्षेत्र में लक्ष्य के विरुद्ध बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रखंडों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रूप में सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान पर हुसैनाबाद, दूसरे स्थान पर हैदरनगर एवं तीसरे स्थान पर मोहम्मदगंज प्रखंड रहा। इनके BPM को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी असीम कुमार, JSLPS के राज्य मुख्यालय के प्रोग्राम मैनेजर ‘नियोजन’ साईं दत्ता मुखर्जी, प्रोग्राम एक्सक्यूटिव अमित चौधरी, JSLPS पलामू के जिला वित प्रबंधक इमरान अहमद प्रशिक्षित एवं अप्रशिक्षित युवक-युवती एवं नियोक्ता उपस्थित रहे।