पहले हुआ विवाद, फिर एक तरफ से चली गोली, किसी गैर को लग गई, हो गई मौत

Central Desk
1 Min Read

Murder in Parking Dispute: मंगलवार को गढ़वा (Garhwa) में पचपड़वा के इलाके में तैयब अंसारी नाम का युवक कुछ काम से से गया था। वह पचपड़वा के इलाके में रोड के किनारे खड़ा था।

इसी क्रम में एक Scorpio मौके पर पहुंची और रोड के किनारे खड़ा करना चाही। Scorpio के सामने एक बाइक रुकी हुई थी।

स्कॉर्पियो सवार लोगों ने बाइक हटाने को कहा और युवक से बहस करने लगे। बाद में बाइक सवार युवक बाइक को हटाने पर राजी नहीं हुआ। इसके बाद Scorpio सवार लोगों ने बाइक सवार पर Firing कर दी। गोली तैयब अंसारी को लग गई। बाद मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी मिलने पर शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल (Garhwa Sadar Hospital) भेज दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन और शुभचिंतक मौके पर पहुंचे।

गढ़वा SP दीपक पांडेय ने बताया कि पार्किंग के विवाद में हत्या हुई है। पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है और अपराधियों का पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article