Jharkhand News: हजारीबाग के बरकट्ठा गोरहर थाना क्षेत्र के बंडासिंघा शिवमंदिर के पास बीती रात बाइक सवार तीन अपराधियों ने 30 वर्षीय अनूप यादव को चार गोलियां मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अपराधी अब तक फरार हैं।
अनूप यादव ने बताया कि वह शिवमंदिर के पास एक गुमटी में बैठा था, तभी बाइक पर सवार तीन लोग आए और अंधाधुंध चार गोलियां मारकर फरार हो गए। घायल के पिता बैजनाथ यादव ने बताया कि हमलावरों में हरिओम सिंह (पिता लक्ष्मी सिंह), सचिन पांडेय (पिता बीरेंद्र पांडेय) और एक अन्य व्यक्ति शामिल था। उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग पहले भी आपराधिक मामलों में रांची जेल से छूटकर आए हैं।
पहले मिली थी धमकी
बैजनाथ यादव ने कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान छेड़छाड़ का विरोध करने पर अनूप को धमकी दी गई थी। इसकी शिकायत गोरहर थाने में की गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे अपराधियों का हौसला बढ़ा और उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया।
गोरहर थाना प्रभारी सोनू कुमार ने पुष्टि की कि अनूप को गोली मारी गई है और अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
हजारीबाग में बढ़ते अपराध
यह घटना हजारीबाग में तीन दिन पहले हुई एक अन्य सनसनीखेज वारदात के बाद सामने आई है। 15 अप्रैल 2025 को इचाक थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप मैनेजर शंकर कुमार (36) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और लाखों रुपये लूट लिए गए थे।
उस मामले में भी पुलिस अब तक हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। लगातार हो रही गोलीबारी की घटनाओं ने हजारीबाग में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।