गिरिडीह: डुमरी थाना क्षेत्र के तेलखारा की एक नाबालिग किशोरी ने गांव के ही एक नाबालिग किशोर पर शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए थाना में मामला दर्ज करवाया है।
इस संबंध में पुलिस ने बुधवार को नाबालिग किशोर और किशोरी को न्यायिक अभिरक्षा में गिरिडीह भेज दिया है।
बताया जाता है कि दोनों नाबालिग के बीच बीते एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
कुछ दिन पूर्व दोनों शादी करने की नियत से घर से भाग गए थे। इस दौरान दोनों कुछ दिन धनबाद और फिर कोलकाता में एक साथ रहे।
इसके बाद किशोर किशोरी को लेकर अपने एक संबंधी के घर कुछ दिन रहा वहां मामले की जानकारी होने पर संबंधी द्वारा विरोध जताने पर दोनों वहां से निकल गए।
इसके बाद दोनों एक अन्य संबंधी के घर मे कुछ दिन रहे।
वहां भी मामले की जानकारी के बाद विरोध होने पर किशोर किशोरी को वहीं छोड़ कर भाग गया।