Building Collapsed in Deoghar : देवघर (Deoghar) शहर में आज रविवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। दरअसल आज सुबह-सुबह देवघर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सीता होटल के समीप एक तीन मंजिला इमारत गिर गई (Building Collapsed)। जिसमें 10 से 12 लोगों के फंसे होने की आशंका है।
घटना की सूचना पाकर NDRF की टीम मौके पर पहुंची है। घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) जारी है। मलबे से अब तक तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है।
वहीं इस हादसे की सूचना मिलते ही गोड्डा (Godda) के सांसद डॉ निशिकांत दुबे (Dr. Nishikant Dubey) घटनास्थल पर पहुंचे।
उन्होंने कहा कि अच्छी बात यह है कि लोगों की जान बच गई। कहा कि जितने भी लोग नीचे बचे हैं, सभी सुरक्षित होंगे।
AIMS को भी अलर्ट कर दिया है। जिला प्रशासन से कहा है कि यहां जो लोग घायल हैं, उन्हें एम्स ले जाएं। AIMS के डायरेक्टर ने 5-7 बेड की व्यवस्था कर रखी है।
घायलों को सदर अस्पताल ले जाने का प्रोटोकॉल
डॉ दुबे ने कहा कि लेकिन डीसी देवघर का कहना है कि उनका प्रोटोकॉल कहता है कि घायलों को सदर अस्पताल (Sadar Hospital) देवघर ले जाना है।
सांसद ने कहा कि मुझे नहीं पता कि ये क्या प्रोटोकॉल है। उन्होंने कहा कि लोगों की जान बचाना जरूरी है। अभी सभी का इलाज सदर अस्पताल में हो रहा है। लेकिन, घायलों का उचित इलाज देवघर AIMS में ही हो सकता है।