Jamshedpur News : गुरुवार को गलत अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) बनाकर धोखा देने के एक मामले में Court में दाखिल शिकायतवाद के तहत MGM थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
इस मामले में बिहार के पश्चिमी चंपारण बाल्मीकि (Champaran Balmiki) नगर निवासी मंजू देवी ने MGM थाने में कोर्ट के शिकायतवाद के तहत FIR दर्ज कराई है।
इसमें सुमन कुमार सिंह, पिंकी कुमारी, कामदेव पंडित, अनिल कुमार और संतोष सैनी को आरोपी बनाया गया है। घटना 19 अगस्त 2023 की बताई गई है। आरोप है कि गलत अनापत्ति प्रमाण पत्र देकर धोखाधड़ी कर मंजू देवी की जमीन की खरीद बिक्री की गई।