रांची : राजधानी के मेन रोड (Main Road) में 10 जून को जुमे के नमाज के बाद हुए उपद्रव, आगजनी और गोलीकांड में आरोप में जेल (Jail) में बंद अशफाक मंसूरी को अदालत से जमानत मिल गई है।
अपर न्यायायुक्त दिनेश राय (Additional Justice Dinesh Rai) की अदालत में मंगलवार को आरोपी की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर सुनवाई हुई।
अदालत द्वारा जमानत की सुविधा प्रदान की गई
आरोपी के खिलाफ घटना के बाद डोरंडा थाने (Doranda Police Station) में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। सोमवार को भी डोरंडा कांड संख्या 149/22 के दो आरोपियों को अदालत द्वारा जमानत की सुविधा प्रदान की गई थी।