चाईबासा पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान छह IED बम किया बरामद

News Aroma Media
1 Min Read

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) पुलिस ने टेबो थाना क्षेत्र के हलमद और रोग्तो के जंगलों में छह आईईडी बम और नौ बंडल कोर्टेक्स विस्फोटक बरामद किया है।

चाईबासा एसपी अजय लिंडा ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि टेबो थाना क्षेत्र के हलमद एवं रोग्तो के जंगलों में आईईडी छिपाकर रखा गया है।

एसपी ने बताया कि सूचना के बाद जिला पुलिस , सीआरपीएफ और बम निरोधक दस्ता के साथ संयुक्त रूप से अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) एवं सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर सर्च अभियान चलाया गया।

सर्च अभियान के दौरान कुल छह आईईडी ( तीन किलो, तीन पीस , दो किलो का दो पीस और एक किलो का एक पीस टिफिन बम) और नौ बण्डल कोर्टेक्स विस्फोटक को बरामद किया गया है। बरामद आईईडी को बम निरोधक दस्ते ने घटनास्थल पर ही डिफ्यूज कर दिया ।

एसपी ने बताया कि मामले में विस्फोटक अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article