लखनऊ: झूलन गोस्वामी (4/42) की शानदार गेंदबाजी से भारतीय महिला टीम ने यहां भारत रत्न श्री अटल विहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका महिला टीम को 157 रन पर रोक दिया।
भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और झूलन के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को 41 ओवर में 157 रन पर ऑलआउट कर दिया।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से लारा गुडऑल ने 77 गेंदों पर दो चौकों की मदद से सर्वाधिक 49 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान सुने लूस ने 36, त्रिशा चेट्टी ने 12, मिगनोन डू प्रेज ने 11 और मरिजाने काप ने 10 रन बनाए। अयाबोंगा खाका पांच रन बनाकर नाबाद रहीं।
भारत की ओर से झूलन के अलावा राजेश्वरी गायकवाड ने तीन, मानसी जोशी ने दो और हरमनप्रीत कौर ने एक विकेट लिया।