झुमरीतिलैया (कोडरमा) : शुक्रवार को कोडरमा और कोवार के बीच तेज गति से ट्रेन चलाने का ट्रायल किया गया, जो सफल रहा।
इस ट्रायल में ट्रेन अधिकतम 75 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दौड़ी। इस गुड्स ट्रेन में सवार अधिकारियों ने कोडरमा से कोवार की 86 किलोमीटर की दूरी एक घंटे 15 मिनट में तय की।
गौरतलब है कि इस ट्रेन रूट पर ट्रेनें फिलहाल अधिकतम 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल रही हैं। जबकि, कोवार से मधुपुर तक 55 किलोमीटर की दूरी तक 75 किमी प्रति घंटे की गति से ट्रेनें चल रही हैं।
अभी ट्रेन से कोडरमा से कोवार पहुंचने में ढाई घंटे का वक्त लगता है। ट्रेन की स्पीड बढ़ने पर यह सफर एक घंटे 45 मिनट में तय होगा। उम्मीद जतायी जा रही है कि जल्द ही नयी समय-सारणी घोषित कर दी जायेगी।
ट्रायल में सीनियर डिविजनल इंजीनियर प्रीतम सिंह, सीनियर डीएसओ अरविंद राय, डीएमई दुर्गेश सिंह, डीईई सौरभ राठौर, डीएसटीई राजीव रंजन, एओएम एसएन चौधरी और डीईई उत्तम मैती, यातायात निरीक्षक अरविंद सुमन, सीनियर सेक्शन इंजीनियर सुनील कुमार, पंकज चौरसिया, मणिकांत मंडल आदि मौजूद रहे।
गौरतलब है कि पहले कोडरमा से कोवार तक डीजल इंजन से ट्रेनें चलायी जा रही थीं। अब इलेक्ट्रिक लाइन होने से ट्रेन की गति को बढ़ाया जा रहा है।