‘शाका लाका बूम-बूम’ का ‘झुमरू’ बना पिता, उम्र में बड़ी पत्नी के ने तो…

News Aroma Media
4 Min Read

मुंबई: कभी बच्चों की पसंदीदा सीरियल रहे ‘शाका लाका बूम-बूम’ (‘Shaka Laka Boom-Boom’) में अलग-अलग किरदार निभाने वाले बच्चे बड़े हो चुके हैं। इनमें से एक झुमरू के कैरेक्टर को Play करने वाले एक्टर आदित्य कपाड़िया (Actor Aditya Kapadia) तो अब पिता भी बन गए हैं।

उन्होंने साल 2021 में उम्र में कुछ साल बड़ी एक्ट्रेस तन्वी ठक्कर (Actress Tanvi Thakkar) से शादी की थी। इस स्वीट कपल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बेबी के बर्थ (Baby’s Birth) की खुशखबरी दुनिया के साथ शेयर की थी।

वैसे तन्वी की बात करें, तो वो न सिर्फ टैलंटेड अदाकारा (Talented Actress) हैं, बल्कि फैशन में भी कमाल की पकड़ रखती हैं। उनका प्रेगनेंसी के दौरान का ग्लैमरस फोटोशूट भी इसी वजह से जमकर वायरल हुआ था।

'शाका लाका बूम-बूम' का 'झुमरू' बना पिता, उम्र में बड़ी पत्नी के ने तो...-'Jhumru' of 'Shaka Laka Boom-Boom' became the father, older wife...

लाल घूंघट डाल किलर एक्सप्रेशन्स देते हुए प्रेगनेंसी फोटोशूट

गर्भवती होते हुए भी तन्वी ने लाल घूंघट डाल किलर एक्सप्रेशन्स देते हुए ऐसा प्रेगनेंसी फोटोशूट (Pregnancy Photoshoot) करवाया था कि उनकी खूबसूरती पर सब फिदा हो गए थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

इन फोटोज में अदाकारा ने न सिर्फ अपनी ब्यूटी को बल्कि बेबी बंप (Baby Bump) को भी फ्लॉन्ट किया था।

'शाका लाका बूम-बूम' का 'झुमरू' बना पिता, उम्र में बड़ी पत्नी के ने तो...-'Jhumru' of 'Shaka Laka Boom-Boom' became the father, older wife...

असली दुल्हनों का लुक भी फीका पड़ जाए

सिंदूरी लाल प्लीटिड बॉटम्स और स्वीटहार्ट नेकलाइन पहनी तन्वी का लुक Bridal Touch लिए हुए था। उन्होंने इन कपड़ों के साथ जड़ाऊ हार, ईयररिंग्स और मांगटीका पहने थे।

वहीं फुल मेकअप करते हुए होंठों को लाल लिप्स्टिक (Red lipstick) से सजाया था। ये पूरा लुक ऐसा था, जिसके आगे तो असली दुल्हनों का लुक भी फीका पड़ जाए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tanvi Thakkar (@tanvithakker)

वेस्टर्न कपड़ों में भी तन्वी ने ग्लैमरस प्रेगनेंसी लुक से किया इम्प्रेस

इंडियन अटायर ही नहीं बल्कि Western Clothing में भी तन्वी ने अपने ग्लैमरस प्रेगनेंसी लुक (Glamorous Pregnancy Pook) से इम्प्रेस कर दिया था।

इस तस्वीर में उन्हें वॉल्यूमिनस लेयर्ड फ्लोरलेंथ गाउन (Voluminous Layered Floorlength Gown) पहने देखा जा सकता है। इसमें वो कितनी अट्रैक्टिव लग रही थीं, इसे तो हमें शायद शब्दों में अलग से बयां करने की भी जरूरत नहीं है।

'शाका लाका बूम-बूम' का 'झुमरू' बना पिता, उम्र में बड़ी पत्नी के ने तो...-'Jhumru' of 'Shaka Laka Boom-Boom' became the father, older wife...

पिंक कलर का मैक्सी गाउन विद स्पगैटी स्ट्रैप्स

इस बाला ने गर्भवती होते हुए भी अपने लुक से ग्लैम कोशन्ट (Glam Quotient) को बिल्कुल भी दूर नहीं रखा। इसका सबूत ये तस्वीर है। पिंक कलर का मैक्सी गाउन विद स्पगैटी स्ट्रैप्स और लो-कट नेकलाइन (Maxi Gown with Spaghetti Straps and Low-Cut Neckline) में सजी ये हसीना एकदम जबरदस्त लग रही थी।

'शाका लाका बूम-बूम' का 'झुमरू' बना पिता, उम्र में बड़ी पत्नी के ने तो...-'Jhumru' of 'Shaka Laka Boom-Boom' became the father, older wife...

बेबी शॉवर के लिए पारंपरिक भारतीय परिधान में

Baby Shower  के लिए तन्वी ने पारंपरिक भारतीय परिधान (Indian Wear) चुने थे। उन्होंने येलो और गोल्डन कॉम्बिनेशन (Yellow and Golden Combination) की साड़ी पहनी थी, जिसे पिंक कलर के ब्लाउज के साथ मैच करते हुए लुक में कन्ट्रास्ट ऐड किया गया था।

'शाका लाका बूम-बूम' का 'झुमरू' बना पिता, उम्र में बड़ी पत्नी के ने तो...-'Jhumru' of 'Shaka Laka Boom-Boom' became the father, older wife...

अदाकारा ने Look को खूबसूरत जूलरी के साथ पेयर करते हुए उसे इतना Perfect बनाया था कि कई दिन तक उनकी इन तस्वीरों के चर्चे हुए थे।

Share This Article