Jiah Khan Suicide Case : CBI की विशेष अदालत आज सुना सकती है फैसला

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के अनुसार, पत्र खान ने ही लिखा था जिसे मुंबई पुलिस ने अपनी जांच के दौरान 10 जून 2013 को जब्त किया था

News Update
2 Min Read
#image_title

मुंबई: मुंबई में CBI की एक विशेष अदालत अभिनेत्री जिया खान (Jiah Khan) की खुदकुशी मामले में शुक्रवार को अपना फैसला सुना सकती है। वह 2 जून 2013 को अपने घर में मृत मिली थी।

अभिनेता सूरज पंचोली (Suraj Pancholi) पर खान को आत्महत्या (Suicide) के लिए उकसाने का आरोप है। वह अभिनेता आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) और अभिनेत्री ज़रीना वहाब के बेटे हैं।Jiah Khan Suicide Case : CBI की विशेष अदालत आज सुना सकती है फैसला Jiah Khan Suicide Case: Special CBI court may pronounce verdict today

खान अपने जुहू स्थित घर में फंदे से लटकी मिली थी

खान की ओर से कथित रूप से लिखे गए छह पन्नों के पत्र के आधार पर सूरज को आरोपी बनाया गया है। खान अपने जुहू स्थित घर में फंदे से लटकी मिली थी।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के अनुसार, पत्र खान ने ही लिखा था जिसे मुंबई पुलिस ने अपनी जांच के दौरान 10 जून 2013 को जब्त किया था।Jiah Khan Suicide Case : CBI की विशेष अदालत आज सुना सकती है फैसला Jiah Khan Suicide Case: Special CBI court may pronounce verdict today

यह वजह से खान ने खुदकुशी की

CBI ने दावा किया है कि पत्र में सूरज के साथ खान के अंतरंग संबंधों के साथ-साथ कथित शारीरिक शोषण, मानसिक और शारीरिक यातना के बारे में बात की गई है, जिस वजह से खान ने खुदकुशी की।

- Advertisement -
sikkim-ad

CBI के विशेष न्यायाधीश ए एस सैय्यद ने मामले में दोनों पक्षों की अंतिम दलीलें सुनने के बाद पिछले हफ्ते अपना फैसला 28 अप्रैल के लिए सुरक्षित रख लिया था।

इस मामले में अभियोजन पक्ष की प्रमुख गवाह और जिया खान की मां राबिया खान ने अदालत से कहा कि उनका मानना है कि यह हत्या का मामला है न कि आत्महत्या का।

बंबई उच्च न्यायालय (Bombay High Court) ने मामले की नए सिरे से जांच की मांग वाली उनकी याचिका को पिछले साल खारिज कर दिया था।

Share This Article